
About Us
स्व. हरिपाल सिंह महाविद्यालय अपने गृह जनपद फतेहपुर के ग्रामीण अंचल नरपतपुर- दमापुर, फतेहपुर (जो फतेहपुर जोनिहाँ मार्ग पर स्थित है) जनपद के युवा छात्र/छात्राओं को स्नातक/ परास्नातक स्तरीय सम्पूर्ण शिक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुकूल रोजगार परक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से कार्यरत है । हमारा उद्देश्य जनपद के ग्रामीण क्षेत्र का युवा वर्ग भी “सुनीता विलियम्स एवं इन्दिरा नुई जैसी उड़ान भरें और डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम एवं टेसी थॉमस जैसे विश्व विख्यात वैज्ञानिक बने और उन सबके समक्ष भविष्य निर्माण के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने का विकल्प उपलब्ध हो।
महाविद्यालय में B.A, B.Sc, B.T.C, M.A, M.Sc, MSW, B.Com., M.Com, PGDCA, BCA, BBA, BLISc, MLISc, MBA पाठ्क्रम पर शिक्षा प्रदान कराई जा रही है। महाविद्यालय का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के विभिन्न प्रकार के अन्य रोजगार परम पाठ्यक्रम को भी शुरू करने की योजना है जिससे छात्र/छात्राएं वर्तमान में बेरोजगारी की विभिन्न चुनातियों का सामना करते हुए रोजगार प्राप्त कर सकें।