Apply for Offline Admission
Admission

- प्रवेशार्थी महाविद्यालय के कार्यालय से निर्धारित शुल्क अदा करके प्रवेश विवरणिका प्राप्त कर सकते हैं।
- प्रवेश के लिए आवेदन पत्र अभ्यर्थी को स्वयं भरना होगा, आवेदन पत्र अपूर्ण तथा अशुद्ध होने पर निरस्त कर दिया जाएगा।
- प्रवेश के समय अभ्यर्थी को अधोलिखित स्वप्रमाणित अंकपत्र / प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न करने पर ही महाविद्यालय की प्रवेश समिति प्रवेश हेतु संस्तुति करेगी।
- हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण अंकतालिका व प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।
- स्थानान्तरण प्रमाण पत्र (टी०सी०) व चरित्र अन्तिम संस्था द्वारा प्रदत्त चरित्र प्रमाण की मूल प्रति । यदि अभ्यर्थी अन्य जनपद से इण्टर उत्तीर्ण हो तो टी०सी० को संबन्धित जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रति हस्ताक्षरित होना चाहिए।
- आधार प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।
- आरक्षित वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।
- खेलकूद / एन०सी०सी० प्रमाण पत्रों की छायाप्रति ।
- पासपोर्ट साइज की छः नवीनतम फोटो।
- विकलॉग / स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित आदि से सम्बन्धित प्रमाण पत्र की छायाप्रति।
- बी0ए0 प्रथम वर्ष के लिए अभ्यर्थी को इण्टरमीडिएट किसी भी शाखा जैसे- कला, वाणिज्य व विज्ञान वर्ग से उत्तीर्ण होना आवश्यक है, परन्तु बी०एस०सी० में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी को इण्टरमीडिएट विज्ञान वर्ग से उत्तीर्ण होना चाहिए।
- परास्नातक में प्रवेश हेतु स्नातक उत्तीर्ण होना है।
- विश्वविद्यालय की भौगोलिक सीमा में स्थित संस्थानों से उत्तीर्ण अभ्यार्थियों के लिए 80% तथा वाहय छात्रों के लिए 20 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश होगा।
- प्राचार्य एवं प्राचार्या को किसी भी छात्र / छात्रा का प्रवेश बिना कारण बताए निरस्त करने का अधिकार होगा।
- यदि अर्ह परीक्षा प्राप्त करने तथा प्रवेश के लिए आवेदन करने के मध्य दो वर्ष से अधिक का अंतराल (गैप) होगा, तो ऐसे अभ्यर्थी का प्रवेश अनुमन्य नहीं होगा। अध्ययन में आये व्यक्तिकम के कारण का नोटरी द्वारा सत्यापित शपथ पत्र देना होगा।
- किसी भी कक्षा में अनुत्तीर्ण छात्र पुनः संस्थागत छात्र के रूप में प्रवेश नहीं पा सकेंगे। किन्तु ऐसे छात्र / छात्रा भूतपूर्व छात्र के रूप में सम्मिलित होकर संबन्धित कक्षा में उत्तीर्ण हो जाते हैं, तो अगली कक्षा में वे संस्थागत छात्र / छात्रो के रूप में प्रवेश पा सकेंगे।
- जिस छात्र / छात्रा पर भारतीय दण्ड साहिंता के अन्तर्गत किसी भी अभियोग में मुकदमा चल रहा हो. अथवा दण्ड प्राप्त किया हो, तो उसे प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
स्नातक द्वितीय वर्ष / तृतीय वर्ष के परीक्षार्थी अर्ह परीक्षा की परीक्षा परिणाम घोषित होने के 15 दिन के अन्दर निर्धारित आवेदन पत्र एवं आवश्यक प्रमाण-पत्रों सहित प्रवेश समिति के समक्ष उपस्थित होकर निर्धारित शुल्क जमा कर अपना प्रवेश कराना सुनिश्चित करें।
नोट: अभ्यर्थी महाविद्यालय व विश्वविद्यालय की सूचनाओं को आवश्यक रूप से भली-भाँति जॉच लें, किसी भी सूचना के असत्य पाये जाने पर अभ्यर्थी का प्रवेश निरस्त करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होगा।